Thursday, July 10, 2008

ऑल डी बेस्ट मनमोहनजी !!

ओह,,, देखिये आपके अनुपस्थिति मे ई ससुरे बामपंथी सब का का नही बोल गए.... समर्थन वापसी का ६० सांसदों का घोषणा पत्र जाकर आपके बहिन प्रतिभा पाटिल को भी दे आए..... एहो कोनो बात हुआ.... भाई अगर आपके पिछवारे से कुर्सी खींचनी ही थी तो कम से कम एक बार आपसे कंसल्ट ता कर लेना चाहिए था... लीजिये अब झेलिये कुर्सी का भूकंप। वैसे भी ये भूकंप आपके लिए कम ,आपकी माताजी ( सोनिया गाँधी) के लिए जादा है... चिंता उनको भी बहुत है। आख़िर उनसे वो कन्धा छीन जायेगा जिस पर रख कर वो बन्दूक चलातीं हैं।

वैसे सच पूछिए तो हमको ई बामपंथी लोगों पर शुरुए से संदेह था टांग खींचने मे सबसे आगे रहते हैं लाल झंडा लहरा के...... ओर उहो मे अगर ई लोग बाहरी समर्थन दे रहे हों तो तब तो सरकार के मध्य जीवन संकट ( मिडिल लाइफ क्राइसिस ) का समस्या इसके जनम के साथे शुरू हो जाता है...... दूसरों को संकट मे डाल कर अपना रोटी सेकना कोई इनसे सीखे.... आपको का लागता है , ऐसे ही ई लोग चालीस साल से बंगाल मे राज कर रहा है.... इनको तो कभियो कम कर के आंकना ही नहीं चाहिए... ज्योति बाबु का पोलिटिक्स समझने मे आपके माताजी सोनिया गाँधी को अभी भी बहुत समय लगेगा.... अँ अँ अँ ... अब आप ई सोचिये जे हम आपका नाम काहे नहीं लिए, काहे की आप पॉलिटिक्स जानबे नहीं करते हैं। आप अगर कुछ जानते हैं , तो वो है चमचागिरीअपने माताजी का, लेकिन ई मत भूलिए... आपका सौतेला भाई ( राहुल गांधी) जो है, ऊहो अच्छा खासा लौबिबाजी कर रहा है... ४-५ साल रह गया ता कुंती माता का अर्जुन बेटा बन कर अपने करण जैसे भाई का पत्तावा काट देगा। सो समहर के रहिएगा।

आप हमलोगों को बहुत निराश किए हैं मनमोहन जी.... कहाँ हम लोग सोचे थे की आप जैसा बिद्वान , होनहार, धरती का लाल प्रधानमन्त्री के पद को संभालेगा , लेकिन आप तो सोनिया माँ के आँचल के नीचे सरकार चलाने वाले कह्त्पुटली बन गए। यही होता है , किसी को परोक्ष मे रख कर सरकार चलाने का नतीजा ... देखिये , अब जिन बामपंथियों के दम पर आपने सरकार बनाई , उनको खुश रखने के लिए उनके नेता को लोकसभा का अध्यक्ष भी बना डाला लेकिन परिणाम का हुआ..... आप वर्ल्ड टूर पर गए ओर इन्होने मौका देख कर चौका मार दिया... ससुर लोगों ने आपके पिछवाडे से कुर्सी खींचने का पूरा बंदोबस्त कर रखा है....

हाँ !!!! एक बात ओर... ई अमरवा ( अमर सिंघ ) के स्टेटमेंट पर मत जाइयेगा.... ई ससुरा भी बॉलीवुड का चक्कर काटते काटते बहुत एक्टिंग सीख गया है सच पूछिए ता ऊ ससुर का नाती मोने -मोने अगिला गृह मंत्री बन्ने का सपना भी देखने लगा है... इसीलिए आपको माखान मार रहा है... ना तो टाइम मिलने पर इहो आपके कुर्सी का एगो टंगडी तोर के भाग बैठेगा।

मनमोहन जी बस इतने गुजारिश है आपसे अपना पुरुषार्थ दिखाइये.... अपना डिसीजन अपने लीजिये... तलवे मत चाटिये खैर अब जो हो गया सो हो गया... अब जाइए बहिन ( प्रतिभा पाटिल) के दर्शन कर आइये...

ऑल डी बेस्ट !!!!!!

Wednesday, July 9, 2008

Dare to take Risk

"One of the greatest risk in life is..... Not DARING to Risk" says the table calander kept on my work station, a saying you cannt remain disagree for more than a nano second. Truly said.

Growth, Betterment, Pomotion... everyone talks about it, fantasizes it, dreams of it, but a very few among us put that extra effort in order to achive it. I would consider you to be a lier if you say, you dont dream to sit on the chair where your Boss or Super Boss is sitting presently, But... have you ever honestly asked yourself if you relly deserve sitting there ? have you ever interrospected yourself truthfully, what diffrential qualities your boss possesses that you dont do? may be the difference of education or the difference of exposure or the difference of the way your boss flatters his seniors.. anything, if this only is the differential that has paved the way for his success, so be it. And that's the thin line of difference between his success and your dreams. A very few of us think about it seriously but those who really do and inculcate these qualities in them only become the successor of their bosses and the cycle follows.

"It is really insane doing similar things daily and expecting result differently. "

At one juncture of life we try to be satisfied with whatever we have and accept the world running as normal and spend rest of our lives in that comfort zone. Trust me the successful people do not spent their lives snuggling in their own domain but they come out of it and take risks which precedes them to growth. So dont be satisfied as it is not a human nature. The ruthlessness to succeed will make you take risk and eventually fetch you the fruitful consequences.